Home रायगढ़ न्यूज मधुमेह से बचाव के लिए नियमित परीक्षण, संतुलित आहार, योग-व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाना जरूरी – मयंक चतुर्वेदी

मधुमेह से बचाव के लिए नियमित परीक्षण, संतुलित आहार, योग-व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाना जरूरी – मयंक चतुर्वेदी

by SUNIL NAMDEO

मधुमेह जागरूकता शिविर में 124 मरीज लाभान्वित, मिले विशेषज्ञों के परामर्श और निःशुल्क उपचार

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय, रायगढ़ में मधुमेह जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 124 मरीजों ने निःशुल्क परीक्षण, परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और चिकित्सकीय टीम को मरीजों की जांच, उपचार व परामर्श में किसी प्रकार की कमी न आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए नियमित परीक्षण, संतुलित आहार, योग-व्यायाम एवं तनावमुक्त जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं जोखिमग्रस्त व्यक्तियों की विशेष जांच कराने और अधिक से अधिक नागरिकों तक मधुमेह जांच एवं उपचार की सुविधा पहुंचाने पर जोर दिया।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अहम जानकारी
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को मधुमेह से संबंधित संपूर्ण जानकारी, सावधानियां तथा जीवनशैली सुधार के उपाय बताए। शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य शारीरिक जांचें की गईं। जिन मरीजों का रक्त शर्करा स्तर अधिक पाया गया, उन्हें तत्काल उपचार एवं आगे की जांच के लिए निर्देशित किया गया। चिकित्सकों ने मरीजों को शुगर नियंत्रण के व्यावहारिक उपाय इंसुलिन प्रबंधन, डायबिटिक डाइट, दैनिक जीवनचर्या से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने कहा कि मधुमेह एक तेजी से बढ़ती जीवनशैली संबंधी बीमारी है, जिसका समय पर इलाज न होने पर हृदय रोग, किडनी डैमेज, आंखों की रोशनी कम होना और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। मरीजों को शिविर में निःशुल्क दवाएं, निःशुल्क जांच, निःशुल्क विशेषज्ञ परामर्श, आहार एवं जीवनशैली संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रत्येक मरीज के लिए पंजीयन, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और दवा वितरण की व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित रही। शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ.पी.के.गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, डॉ. प्रकाश चेतवानी एवं पैरा मेडिकल स्टाफ सहित रेडक्रॉस टीम ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

            इस अवसर पर सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश पटेल, चेयरमेन रेडक्रॉस सोसायटी श्री मुकेश शर्मा, अध्यक्ष लायंस क्लब रामनिवास मोड़ा, प्रभारी अधिकारी रेडक्रॉस रायगढ़ डॉ. हबेल सिंह उरांव, राज्य प्रबंध समिति सदस्य श्री संतोष अग्रवाल, डॉ. भानु प्रताप पटेल, डॉ. मुकुंद अग्रवाल, शिक्षाविद अम्बिका वर्मा, प्रेम नारायण मौर्य, डॉ.सिद्धार्थ पांडेय, सचिव, लायन क्लब अरुण कुमार गोयल सहित सोसायटी के सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में राज्य प्रबंध समिति सदस्य संतोष अग्रवाल ने समस्त चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, रेडक्रॉस सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों को सफल शिविर आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like