Home राजनीतिक ज्योत्सना के पक्ष में भोजपुरी समाज के बीच प्रचार कर रहे तिवारी

ज्योत्सना के पक्ष में भोजपुरी समाज के बीच प्रचार कर रहे तिवारी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हरेराम तिवारी इन दिनों कोरबा में पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार श्रीमती ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पंहुचे हैं। डॉ. महंत के करीबियों में शामिल पीसीसी प्रवक्ता कोरबा में बड़ी संख्या में मौजूद उत्तर भारतीयों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु भोजपुरी समाज की बैठकें भी ले रहे हैं।

                                भोजपुरी समाज की बैठक लेकर चुनावी चर्चा के दौरान पीसीसी प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने बताया कि भोजपुरी समाज का छग के विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान है और समय के साथ इनकी राजनैतिक भागीदारी तथा सियासी अहमियत भी बढ़ी है। तिवारी ने कहा कि साल 2018 में बीजेपी के डेढ़ दशक के कुशासन को खत्म कर कांग्रेस को सत्तासीन करने में छग के भोजपुरी समाज की अहम भूमिका रही है। यही वजह है कि कांग्रेस सरकार में छग में उत्तर भारतीयों की मंशा अनुरुप सामाजिक भवन हेतु भूमि, व्यवसायिक व कारोबारी सहयोग के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने भोजपुरी समाज के लोकपर्व छठ पूजा पर प्रदेश में अवकाश भी घोषित किया था। इन वजहों से भोजपुरी समाज का विश्वास कांग्रेस पर बढ़ा है। वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भोजपुरी मतदाताओं की अपेक्षाएं पूरा करने में वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी खूब मेहनत कर समाज का विश्वास हासिल किया है।

                        हरेराम तिवारी ने कहा कि कोरबा लोकसभा लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ बना हुआ है जिसके पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ.चरणदास महंत व उनकी अर्धांगिनी वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की सहज शैली, अथक मेहनत, निरंतर जनसम्पर्क व जनता से सीधा जुड़ाव एक महत्वपूर्ण वजह है तो विभिन्न समाज के साथ भोजपुरी समाज का महंत दम्पत्ति पर बढ़ते विश्वास ने कोरबा में कांग्रेस का हाथ मजबूत किया है। पिछले 4 दिनों से तिवारी कोरबा शहर के सीतामणी,साडा बिल्डिंग,ट्रांसपोर्ट नगर, निहारिका, बुधवारी सहित कोसाबाड़ी, बालको, कुसुमुंडा, दीपका, जमनीपाली, दर्री आदि जगहों मे कार्यरत लघु व्यवसाई व नौकरी पेशा भोजपुरी समाज समेत अन्य सामाजिक इकाइयों के बीच भी कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती महंत के पक्ष में प्रचार कर वोट की अपील कर रहे हैं।

                            वरिष्ठ प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि श्रीमती ज्योत्सना महंत और भूपेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल तथा इस चुनाव में कांग्रेस की 5 गारंटी निश्चित रुप से लोकसभा चुनाव में कोरबा समेत छग की सभी 11 सीटों पर “हाथ बदलेगा हालात” के नारे पर भरोसे के साथ प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेगी।

.

You may also like