Home रायगढ़ न्यूज थाने के पास खड़ी ट्रक से सवा लाख के टायर डिस्क ले उड़े चोर

थाने के पास खड़ी ट्रक से सवा लाख के टायर डिस्क ले उड़े चोर

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लगता है कि चोरों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा, वरना थाने के पास ही चोरी की घटना नहीं होती। दरअसल, शहर के कोतरा रोड थाने के करीब एक ट्रांसपोर्टर की खड़ी ट्रक से चोर सवा लाख रुपए के टायर डिस्क निकालकर ले गए और पुलिस को चोरीकांड की भनक तक नहीं लगी।

        सूत्रों की मानें तो कोतरा रोड के हीरापुर स्थित एकता नगर निवासी संतोष साहू ट्रांसपोर्टिंग कारोबार करते हैं। संतोष की 14 चक्का ट्रक (क्रमांक – सीजी 04 एलयू 5999) को जो चालक चलाता है, उसके यहां शादी कार्यक्रम होने के कारण वह गाड़ी को बीते 15 मई को कोतरा रोड थाना चौक में खड़ी कर घर गया था।

                 इस दौरान मौका पाते ही अज्ञात चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से यानी थाने के नजदीक होने के बावजूद खड़ी ट्रक से टायर डिस्क को निकालते हुए उड़न छू हो गए।  वाहन मालिक को जब घटना की भनक लगी, तब तक चोर उसे सवा लाख रूपए का फटका लगा चुके थे। ऐसे में पीड़ित संतोष साहू ने कोतरा रोड थाने में जाकर आपबीती बताते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

You may also like