रायगढ़। आत्मानंद स्कूल के क्लर्क और उसके भाई के कियोस्क सेंटर में धावा बोलते हुए अज्ञात तत्वों द्वारा सोने-चांदी के आभूषण और कैश समेत करीब डेढ़ लाख का माल उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक घर मे दो चोरी की यह वारदात सारंगढ़ क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम गोड़म में रहने वाला चन्द्रप्रकाश साहू आत्मज स्व. मीठाराम साहू (36 वर्ष) आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ में क्लर्क के रूप में सेवारत है। चन्द्रप्रकाश के घर के सामने हिस्से में उसका भाई ओमप्रकाश साहू कियोस्क सेंटर संचालित करता है। बीते बुधवार रात साहू परिवार भोजन करने के बाद कमरे में सोने चले गए। गुरुवार तड़के लगभग 4 बजे चन्द्रप्रकाश की आंख खुली तो पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है।
चन्द्रप्रकाश की माने तो देर रात 1 से 3 बजे के बीच जब साहू परिवार गहरी नींद में गाफिल था तो अज्ञात चोर घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुआ। वहीं, आरोपी ने लोहे की आलमारी को भी तोड़ते हुए लॉकर में रखे सोने का झूमका, चांदी की पायल, बच्चे का चूड़ा और 35 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, चन्द्रप्रकाश के घर के साथ ओमप्रकाश के कियोस्क सेंटर के दराज में रखे 10 हजार रुपए को भी मुल्जिम ने गायब कर दिया। साथ ही वहां सुरक्षा के लिहाज से लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी काटकर चोर ले गया।
फिर क्या, लगभग डेढ़ लाख की चोरी कांड से बदहवास क्लर्क ने थाने जाकर आपबीती बताई तो हरकत में आई पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटना स्थल का जायजा भी लिया। साहू निवास को सूंघते हुए स्निफर डॉग गांव के इंदिरा आवास बस्ती में जाकर ठिठक जाती। ऐसे में चोर का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। बहरहाल, सरकारी कर्मचारी चन्द्रप्रकाश साहू की रिपोर्ट पर सारंगढ़ पुलिस धारा 457, 480 के तहत मुकदमा पंजीबद्घ कर जांच पड़ताल में जुटी है।
हफ्तेभर पहले भी हो चुकी है दो चोरी
पीड़ित चन्द्रप्रकाश साहू ने बताया कि गोड़म में चोरी की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि हफ्तेभर पूर्व यानी 6 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक घर से 3 लाख और दूसरे मकान से 30 हजार का माल पार कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि 8 रोज के भीतर हुई चोरी के तीनो मामले में आरोपी ने एक गई तरीके का उपयोग किया है।