रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कोतवाली पुलिस की कथित रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल अब खुलने लगी है। पुरानी बस्ती के चांदनी चौक स्थित शनि मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला और जब गर्भगृह का ताला नहीं टूटा तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को ही उड़ा ले गए। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तो सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध शख्स कैद मिले।
रायगढ़ में पुलिस की चुस्त दुरुस्त कार्यशैली के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे मंदिर और देवालयों को भी नही बख्श रहे हैं। इसी क्रम में अज्ञात तत्वों ने पुरानी बस्ती के शनि मन्दिर को निशाना बनाते हुए वर्दीधारियों की नींद पर डाका डाल दिया है। आम दिनों की तरह शुक्रवार सुबह जब फूलमाला बेचने वाला घुराऊ नामक एक व्यक्ति पूजा करने के लिए शनि मंदिर पहुंचा तो वहां गर्भगृह तो व्यवस्थित मिला, मगर मन्दिर परिसर में लगे हाथी प्रतिमा के गले से माला गायब था तो वहां मटका भी टूटा पड़ा था।
यही नहीं, मन्दिर के गर्भगृह की दीवार पर सुरक्षा के लिहाज से लगे सीसीटीवी कैमरा जरूर नदारद मिला। फिर क्या, घुराऊ ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना शनि मंदिर के पुजारी परखित चौहान को दी और उन्होंने मौके का निरीक्षण किया तो चोरी कांड की भनक लगते ही चांदनी चौक सहित पुरानी बस्ती में सनसनी फैल गई। फिर क्या, घटना की सूचना नजदीकी सिटी कोतवाली में दी गई।
शनि मंदिर में चोरी की खबर पाते ही हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो खुलासा हुआ कि गर्भगृह में दानपेटी सहित सबकुछ सही सलामत था, मगर सीसीटीवी कैमरा अपनी जगह पर नहीं था। वर्दीधारियों नेमंदिर के समीप संजय मेडिकल स्टोर जाकर डीवीआर चेक किया तो फुटेज में दो ऐसे चोर दिख रहे हैं, जिनके चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। बहरहाल, कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।