Home रायगढ़ न्यूज हाईवे में हाईवा से बैटरी और स्टेपनी उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार

हाईवे में हाईवा से बैटरी और स्टेपनी उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। खरसिया पुलिस ने मुखबीर सूचना पर एनएच किनारे खड़ी हाईवा वाहनों से बैटरी और स्टेपनी टायर चुराने वाले आरोपी शेख अयातुल्ला को गिरफ्तार कर आरोपित से 4 नग एक्साइड कंपनी की बैटरी और 3 स्टेपनी टायर बरामद किया गया है।

            कल थाना खरसिया में पंचराम साहू निवासी बानीपाथर, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ ने दर्ज कराई कि उसे गत 25 अगस्त को तब जानकारी मिली जब एनएच रोड के किनारे स्थित इसके ढाबे के पास खड़े तीन हाईवा वाहनों से बैटरी और स्टेपनी टायर चोरी हो गए। पंचराम ने बताया कि इसके ढाबे के पास 10 चक्का वाहन क्रमांक एमपी 07 एचबी 7806, हाईवा क्रमांक एमपी 07 एचबी 4271 एवं हाईवा क्रमांक एमपी 07 एचडी 4936 के मालिकों द्वारा काम बंद कर दिए जाने के कारण अपने वाहनों को इसके ढाबे के पास खड़ी कर अपने-अपने गांव घर चले गए, जिनकी देखभाल पंचराम कर रहा था।

                       खरसिया पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपित पर धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हाजीपारा बेल खरिया, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा का निवासी शेख अयातुल्ला (उम्र 26 वर्ष) इस चोरी में संलिप्त है। पूछताछ में शेख अयातुल्ला ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि चोरी किया गया सामान उसने घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपा रखा था। खरसिया पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित के निशानदेही पर 4 नग एक्साइड कंपनी का बैटरी एवं 3 स्टेपनी टायर लगा हुआ (54,000 रुपए ) घटना स्थल से कुछ दूरी पर ले जाकर झाड़ियों के बीच छिपा कर रखा था, जिसे बरामद कर आरोपी शेख अयातुल्ला को आज दोपहर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

                            इस सफल कार्रवाई में टीआई खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई हेमंत कश्यप, प्रधान आरक्षक जगदेव प्रसाद दिग्रस्कर और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

You may also like