रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। चोरी के एक प्रकरण में पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ की विशेष टीम ने धरदबोचा। एक स्थायी वारंटी (PNBW))आरोपी बाबू यादव पिता स्व. धनी यादव को आरपीएफ ने शहर के केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के पास गिरफ्तार करने मे अहम कामयाबी हासिल की है।
रेसुब पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि चोरी के एक केस का आरोपी बाबू यादव पिता स्व. धनी यादव (36 साल) साकिन केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड, वार्ड नं 13 रायगढ़ के विरूद्ध स्थायी PNBW गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके संबध मे मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि बाबू केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर घूम रहा है।
फिर क्या, प्राप्त सूचना पर रेसुब रायगढ़ से सहायक उप निरीक्षक एसआर अनंत एवं आरक्षक एसके शर्मा के साथ सूचना के आधार पर गत 23 नवंबर को केबडाबाडी बस स्टैण्ड रायगढ़ के पास दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई। तदुपरांत, 24 नवंबर को वारंट सहित उक्त वारंटी को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।