कोसीर/सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कोसीर थाने में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब गांव की बहनें थाने पहुंचीं और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। इस भावुक और स्नेहमयी अवसर पर पुलिस कर्मियों ने भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते उनसे स्नेह पाया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती राधिका चंद्रा और श्रीमती राधिका अनंत अपने परिवार सहित कोसीर थाने पहुंचीं। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ यह पर्व मनाया। राखी बांधने के बाद बहनों ने पुलिस भाइयों को मिठाई खिलाई और उनसे उनकी सुरक्षा का वचन लिया। कोसीर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने कहा, हम अपने कर्तव्य की वजह से अक्सर घर नहीं पहुंच पाते हैं, लेकिन आज हमारे बीच हमारी बहनें आकर हमें राखी बांध रही हैं, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम अपने बहनों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
वहीं, पुलिस कर्मियों ने भी बहनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के आयोजन ने थाने के वातावरण को भावुक और स्नेहमयी बना दिया। रक्षाबंधन के इस पर्व पर गांव की बहनों और पुलिस कर्मियों के बीच इस विशेष बंधन ने एक नया आयाम दिया, जिसमें स्नेह, सुरक्षा और कर्तव्य का मिलन हुआ।