रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सहारा कंपनी से बेसहारा हुए निवेशकों ने अब एडिशनल एसपी आकाश मरकाम से मुलाकात कर न केवल अपना दुखड़ा सुनाया, बल्कि पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर चिंता जाहिर करते हुए भगोड़े मुल्जिमों की जल्द गिरफ्तारी की पुरजोर मांग भी की।
सहारा पीड़ितों ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए पूरी ऊर्जा झोंक दी है। कलेक्टर कर्तिकेया गोयल और पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल को अपनी आपबीती बताने के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे निवेशकों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम से भी सौजन्य भेंट की। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल के साथ विकास निगानिया और रविशंकर दुबे ने पुलिस की सारी सुस्त प्रणाली की चर्चा करते हुए जनहित में उसे दुरुस्त करने की सलाह दी।
वहीं, सहारा पीड़ितों ने जमाकर्ताओं की गाढ़ी मेहनत की कमाई को हड़पने वाले भगोड़े आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए लंबी चर्चा भी की। यही नहीं, प्रभावित निवेशकों ने बॉन्ड पेपर से छेड़छाड़ और काट-पीट पर घोर आपत्ति जताते हुए कूट रचना की विभिन्न धाराएं जोड़ने की जमकर वकालत की। साथ ही सभी आरोपियों की संपत्तियों को तत्काल चिन्हांकित कर उसकी कुर्की को लेकर भी गंभीर वार्ता हुई।
सहारा से बेसहारा हुए लोगों को एएसपी मरकाम ने भरोसा दिलाया कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है। आरोपी कितना भी चालाकी कर ले, कहीं भी भूमिगत रहे मगर उनके गिरेबां तक पुलिस के हाथ पहुंचकर ही रहेगी। वहीं, प्रभावित निवेशकों का कहना है कि पुलिस अफसर के ठोस आश्वासन के बावजूद यदि उनको न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए भी पीछे नहीं हटेंगे।