छत्तीसगढ़ कोलता समाज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रदेश अध्यक्ष लोचन प्रसाद सा और युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कोलता समाज प्रांतीय सभा रायपुर के विलिस गुप्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मांग की गई है कि बीएड प्रशिक्षित नव नियुक्त शिक्षकों का पद सुरक्षित रखा जाए।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2019 में राज्यपाल से अनुमोदित गजट भर्ती नियम अनुसार सहायक शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता में बी.एड. प्रशिक्षण को मान्यता दी गई और छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित कर उत्तीर्ण मेरिट सूची अनुसार नियुक्ति दी गई। संपूर्ण छत्तीसगढ़ मे ऐसे लगभग 2900 शिक्षक कार्यरत हैं। अब शासन द्वारा सहायक शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता में बी.एड. प्रशिक्षण के स्थान पर डी.एड. प्रशिक्षण का पोलिसी बना दिया गया है, जिससे ये बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं।
चूंकि, इन शिक्षकों में समाज के सभी वर्ग के शिक्षक हैं, जिसमें कोलता समाज के भी शिक्षक हैं। यदि इनकी सेवायें समाप्त होती हैं तो इनके परिवार सामाजिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के शिकार होंगे। इसलिए, छत्तीसगढ़ कोलता समाज इन शिक्षकों की सेवा समाप्त नहीं करने की अपील के लिए मुख्यमंत्री से मिलेगा। यही नहीं, इस आशय का पत्र एक सामाजिक से जुड़े प्रतिनिधि मंडल 4 सितंबर को भी सौंपेगा।