विपरीत हालात से लड़कर आर्यन ने हासिल की चमकीली सफलता
रायगढ़ ( सृजन न्यूज)। तमाम विपरीत परिस्थितियों और मजबूरियों से जूझकर शहर के नौजवान आर्यन अग्रवाल ने सीए इंटर के दोनों ग्रुप को एक ही अटेम्प्ट में पास कर यह सिद्ध किया है कि जहाँ चाह हो वहाँ राह निकल ही जाती है।
आर्यन आरम्भ से मेधावी छात्र रहा है, लेकिन विषम आर्थिक परिस्थितियों के कारण किसी बड़े शिक्षण संस्थान की बजाय उसने शालिनी स्कूल से हायर सेकंडरी पास की। पिता विनोद अग्रवाल शहीद चौक में इडली का ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 12 वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने के बावजूद हालात को देखते हुये आर्यन ने कोचिंग के बगैर घर पर ही यू ट्यूब आदि के माध्यम से सीए फाउंडेशन की तैयारी आरंभ की।
इसी बीच वह 5 घंटे दूसरे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पुस्तक आदि के खर्च निकालता रहा और शेष बचे समय पर अपनी पढ़ाई करने लगा। अथक परिश्रम के बल-बूते पर उसने एक ही बार में फाउंडेशन पास कर लिया। उसके बाद ग्रुप वन और इस बार इंटर के दोनों ग्रुप को एक ही बार में पास कर लिया। आर्यन अब सी.ए. बनने से एक कदम दूर है।
शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आकर शहर के इस होनहार युवक का संबल बढ़ाना चाहिये ताकि आर्यन शहर को गौरवान्वित कर सके और अपनी मंजिल हासिल कर सके। भाजपा नेता मुकेश जैन ने रायगढ़ की माटी का मान बढ़ाने वाले होनहार आर्यन को इस गर्वीली उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।