रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला रायगढ़ में आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों के द्वारा मरीजों का नियमित रूप से इलाज किया जा रहा है। राज्य नोडल एजेंसी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छग द्वारा प्रत्येक माह अस्पतालों के क्लेम का भुगतान पारदर्शिता पूर्वक किया जा रहा है।
माह जनवरी 2024 से 31 मई 2024 तक शासकीय अस्पतालों के 11,122 क्लेम के विरूद्ध 1 करोड़ 51 लाख रू. तथा निजी अस्पतालों के 8,942 क्लेम के विरूद्ध 22 करोड़ 64 लाख 56 हजार रू. का भुगतान किया जा चुका है। अस्पतालों को फीफो पद्धति से अस्पतालों के एकाउंट में ऑनलाईन भुगतान की जाती है अर्थात क्लेम किये गये प्रकरणों का भुगतान उसी क्रम में किया जाता है जिस क्रम में क्लेम की स्वीकृति की जाती है।
वर्तमान में जिला रायगढ़ के शासकीय अस्पतालों के 26 हजार क्लेम तथा निजी अस्पतालों के 9 हजार क्लेम की स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रियाधीन है, जिसका नियमित रूप से भुगतान फीफो पद्धति द्वारा किया जायेगा। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्लेम के भुगतान हेतु नियमित रूप से राशि विभाग को जारी की जा रही है ताकि समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
राज्य नोडल एजेंसी के द्वारा जिलों को निर्देशित किया गया है कि शासकीय एवं निजी अस्पतालों का नियमित रूप से भ्रमण किया जाये ताकि आयुष्मान कार्डधारी हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज मिल सके।