होटल श्रेष्ठा में यादगार “वात्सल्य नमन्” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी रॉयल क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी के विशेष मार्गदर्शन में 2023 – 24 का कार्यकाल पूर्ण होने व नई कार्यकारिणी 2024 – 25 का गठन होने की खुशी में विगत दिवस रोटरी रॉयल क्लब फैमिली ने होटल श्रेष्ठा में बेहद खुशनुमा माहौल में यादगार “वात्सल्य नमन्” का खास प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बेहद खास व यादगार बनाया। प्रोग्राम में वरिष्ठजनों का मंच में शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके बाद भारतीय परंपरा के अनुसार सभी वरिष्ठजनों को ससम्मान पूर्वक बैठाकर क्लब सदस्यो ने अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन कराया।
ओमप्रकाश मोदी ने कहा थैंक्स
विगत 2023-24 के रोटरी रॉयल क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने आभार जताते हुए अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमारे वात्सल्य नमन (अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान) प्रोग्राम के डायरेक्टर रोटे. राहुल अग्रवाल एवं रोटे. संदीप अग्रवाल (टायर), सभी रोटे चेयरमैन एवं प्रोग्राम में पधारे सभी वरिष्ठ जनों का विशेष धन्यवाद जो आप सब लोगों की सहभागिता से यह प्रोग्राम बहुत ही शानदार सफलता के साथ क्लब को एक नई ऊंचाई की ओर ले गया। आने वाले नए सत्र के लिए प्रेसीडेंट आशीष महमिया एवं पूरी टीम शुभकामनाएं। वहीं इस नए सत्र में और अच्छा कार्यक्रम कर अपने क्लब को ऑल द बेस्ट क्लब की ओर ले जाएंगे। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी रोटेरियन साथियों का आभार।
एक परिवार की दिखी झलक
वहीं श्री मोदी ने कहा कि “वात्सल्य नमन” कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात ये रही जिस सोच के साथ हमने क्लब की नींव रखी थी, की हम सब एक परिवार हैं। उसकी खूबसूरत झलक इस प्रोग्राम में देखने को मिली व सभी ने एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी रोटेरियन मेम्बर्स एवं परिवार से आये वरिष्ठजनों का दिल से आभार। आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम अपने क्लब को एक नयी मंजिल एवं नयी ऊंचाइयों की ओर ले गया। वहीं श्री मोदी ने कहा कि कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर राहुल अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल के अथक मेहनत से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। दोनों को तहे दिल से बधाई। क्लब सचिव संतोष अग्रवाल (युग) की अथक मेहनत से प्रोग्राम में चार चंद लगे। वहीं सुशील रामदास, विजय अग्रवाल, आशीष महमिया ,गौरव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (पार्क वेन्यू)ने भी प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया। इसी तरह मंच संचालन रोटे राहुल अग्रवाल एवं रोटे कविता रामदास का भी बेहद आभार जिन्होंने मंच के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। आप दोनों की कविताओं से आये सभी वरिष्ठजनों का मन भाविक हो गया। सभी रॉयल सदस्यों को विशेष बधाई और सादर आभार। मुझे उम्मीद भी है कि भविष्य में भी यूं ही सभी सदस्यों का स्नेह, अपनत्व और सहयोग मिलता रहेगा।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटे. ओमप्रकाश मोदी, क्लब सचिव रोटे. संतोष अग्रवाल (युग)
प्रोग्राम डायरेक्टर रोटे. राहुल अग्रवाल एवं रोटे. संदीप अग्रवाल ( टायर) आगामी क्लब अध्यक्ष रोटे. आशीष महामिया, रोटे. सुशील रामदास, रोटे. विजय अग्रवाल, रोटे. अजय जैन, रोटे. संदीप अग्रवाल (नवदुर्गा), रोटे. पंकज गोयल, रोटे. मनीष गणगौर, रोटे. अजय जिंदल, रोटे. मुकेश अग्रवाल (AR)
रोटे. मुकेश अग्रवाल (रामेश्वर), रोटे. मनोज अग्रवाल (PWD), रोटे. अशोक गर्ग, रोटे. अमित अग्रवाल (रोमी), रोटे. सूर्या अग्रवाल, रोटे. मयंक केडिया, रोटे. आशीष अरोरा, रोटे. दयानंद अग्रवाल, रोटे. जोगी वर्मा, रोटे. अनिल अग्रवाल, रोटे चंचल साहू, रोटे दिलीप अग्रवाल, रोटे. गौरव अग्रवाल, रोटे. रितेश अग्रवाल, रोटे. अंकित अग्रवाल, रोटे. डॉ. अरुण केडिया, रोटे. नारायण अग्रवाल, रोटे. राकेश बंसल, रोटे. कविता रामदास अग्रवाल, रोटे. पूनम आशीष अरोरा, रोटे. शक्ति अग्रवाल, रोटे. सौरभ बट्टीमार, रोटे. विनय अग्रवाल (तुलसी), रोटे. राजीव गुप्ता सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।