रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ई-रिक्शा चोरी करने के बाद उसे ठिकाने लगाने जा रहे वाहन चोर को पुलिस ने रास्ते में ही धरदबोचा। वर्दीधारियों ने चोरी हुई ई-रिक्शा को बरामद करते हुए आरोपी को कानूनी पचड़े में फ़ंसाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह रायपुर के द्वारा चोरी के मामले में गंभीरता से आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण में गंभीरता से ध्यान देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना आजाद चौक के धारा 379 भादंवि में चोरी गये ई-रिक्शा (क्रमांक CG 04 NR 1650) को थाना प्रभारी आजाद चौक अपने स्टॉफ और साइबर टीम के साथ आरोपी की पतासाजी की गई।
आरोपी ओमकार साहू पिता विजय साहू उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रायपुर प्रकरण में चोरी गये ई-रिक्शा क्रमांक CG 04 NR 1650 को उड़ाने के बाद ई-रिक्शा को ठिकाना लगाने हेतु दुर्ग की ओर जा रहा था। उसे घेराबंदी कर आश्रम तिराहा चौक में पकडा गया है। प्रकरण में चोरी गये ई-रिक्शा को आरोपी ने 4 जून के 4 बजे चोरी किया था।
इसकी रिपोर्ट प्रार्थी जितेन्द्र यादव पिता गोपाल नाथ यादव निवासी भोईपारा, रायपुर द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पता तलाश कर आरोपी को महज 3 घंटे के अंदर आरोपी को ई-रिक्शा (कीमती दो लाख रूपए ) सहित गिरफ्तार किया गया है। उसे आज न्यायालय पेश किया जाएगा।