Home रायगढ़ न्यूज बेलगाम रफ्तार के कहर ने ली फिर एक बेगुनाह की बलि

बेलगाम रफ्तार के कहर ने ली फिर एक बेगुनाह की बलि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की सड़कों पर मौत का वारंट लेकर दौड़ रहे वाहनों ने फिर एक बेगुनाह की असमय बलि ले ली। गांव का एक वृद्ध पैदल चल रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। बेलगाम रफ्तार का यह खूनी कहर घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

                   सूत्रों के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी खनन परियोजना वाली ग्राम कोटरीमाल से रायकेरा जाने वाली सड़क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग शख्स की मौत होने कि जानकारी मिल रही है।

             प्राप्त जानकारी अनुसार कोटरीमाल और रायकेरा के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से भूखाऊ राम चौहान पिता समारु चौहान (62 वर्ष) निवासी कोटरीमाल की मौत हो गई। घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में जुट गई है।

            बताया जाता है कि मृतक पैदल कहीं जा रहा था, उसी समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। मौके पर किसी बाईक का सामान टूटे हुए मिलने से घटना बाईक सवार के द्वारा किये जाने कि आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले कि जांच कर रही है।

You may also like