Home रायगढ़ न्यूज रफ्तार के कहर ने ली फिर एक बेगुनाह की बलि

रफ्तार के कहर ने ली फिर एक बेगुनाह की बलि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर से चांदमारी से उर्दना जाने वाले रामपुर रोड में बेलगाम रफ्तार ने एक और बेगुनाह की जान ले ली। बीते शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ऐसे शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त कोतवाली पुलिस के लिए पहेली बन गई है। बहरहाल, रक्तरंजित लाश को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखा गया है।

दरअसल, 31 मई की शाम कोतवाली पुलिस को उर्दना से बड़े रामपुर जाने वाले मार्ग में रामपुर मुस्ताक टायर दुकान के आगे में सड़क किनारे एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50-55 वर्ष का शव चित हालत में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक दिलीप भानु हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। अज्ञात मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है।

         मृतक सफेद सैंडो बनियान और एक कत्थे रंग का लोअर पहने हुए हैं। आसपास के लोगों ने संदेह जताया कि किसी अज्ञात वाहन के ठोंकर मारने से घटना घटित हुई है। कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक के वारिसानों का पता नहीं चला है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है।

              कोतवाली पुलिस ने की अपील है कि मृतक के वारिसानों के संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर सूचित करें। मृतक के वारिसान आने अथवा 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

You may also like