बजरंग पारा स्कूल में योग से हुई खेल दिवस की शुरुआत
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के 4 वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के आयोजन के तृतीय दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बजरंग पारा में योगा एवं प्राणायाम से शाला के समस्त स्टॉफ एवं विद्यर्थियों ने करते हुए खेलदिवस की शुरुआत की।
तत्पश्चात शाला परिसर में ही सुरक्षित माहौल के बीच विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ स्थानीय प्रचलित खेल फुगड़ी, पिट्ठूल, नदी -पहाड़, गोवर्धन (गोबर गच्छ) जैसे प्रचलित खेलों का आनंद उठाया। शाला के शिक्षकों ने बच्चों को खेल के माध्यम से टीम भावना देश प्रेम नैतिक मूल्यों के विकास के बारे में बताया।
शिक्षा सप्ताह का चौथा दिन सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित और जागृत करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बस्तरिया लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति से विभिन्न समुदायों की भाषा संस्कृति एवं रहन-सहन से परिचय कराया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशी भट्ट, आस्था सिदार, निमिषा भट्ट, मानवी साहू, रिहाना खान, सोनम शर्मा, चंचल सिंह ने अपनी सफल प्रस्तुति दी।