वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल, पुसौर के दो स्कूलों के लिए 75- 75 लाख स्वीकृत
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रदेश के वित्त मंत्री व विधायक ओपी चौधरी की पहल से रायगढ़ जिले के पुसौर विकास खंड के स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दो स्कूलों के लिए 75 – 75 लाख कुल डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृत किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। पुसौर विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल गढ़मरिया और शासकीय हाई स्कूल सोड़ेकेरा हेतु 75.23 लाख 75.23 लाख की स्वीकृति स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी हुए हैं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र वासियों की इस बहु प्रतीक्षित मांग के संबंध में पत्र लिखकर शिक्षा विभाग को अवगत कराया था जिस पर सहमति प्रदान की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी की इस सार्थक पहल से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य तेजी से पूरा हो रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलने के साथ ही साथ मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा की ओर विष्णुदेव साय सरकार तेजी से अग्रसर है।
लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के मौजूद स्कूलों की दशा किसी से नहीं छुपी हुई। जर्जर होती स्कूलों की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिसे विधायक ओपी चौधरी ने पूरी संजीदगी से समझा और तत्काल ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर जीर्णोद्धार की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में पुसौर विकासखंड के दो स्कूलों के लिए 75- 75 लाख कुल 1.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। ओपी चौधरी की इस पहल से अंचल के छात्र-छात्राओं और पालकों मे हर्ष व्याप्त है।