रायगढ़ (सृजन न्यूज)।
जमीन में रेंगती मौत ने किराना दुकान के पास बैठे एक किसान को इस कदर डसा कि मेकाहारा में 4 रोज सघन उपचार के बाद भी उसकी ईहलीला समाप्त हो गई। सर्पदंश से मौत की यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
घटना की विवेचना कर रहे हेमसागर पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमरा में रहने वाला
युधिष्ठिर राणा पिता परशुराम राणा (58 वर्ष) खेती किसानी करता था। बीते मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे युधिष्ठिर गांव के किराना दुकान के पास जाकर बैठा था। इस दौरान दुकान के बगल निर्माणाधीन मकान के रॉ मटेरियल से अचानक निकले जहरीले सांप ने किसान के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली को डस दिया।
युधिष्ठिर सहित आसपास के लोगों ने सर्प को भागते देखा तो माजरा समझ मे आते ही आनन फानन में पीड़ित को तत्काल वाहन द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। मेकाहारा में डॉक्टर्स के सघन इलाज के बावजूद सर्प का विष पूरे शरीर मे फैलने के कारण जिंदगी और मौत से संघर्षरत युधिष्ठिर की आखिरकार सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई।
फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर मर्ग कायम करने वाली कोतरा रोड पुलिस ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।