Home रायगढ़ न्यूज 1 टन कबाड़ का पिकअप में कर रहा था परिवहन, चालक गिरफ्तार

1 टन कबाड़ का पिकअप में कर रहा था परिवहन, चालक गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अवैध कबाड़ परिवहन पर अब कोतरारोड पुलिस ने भी  कार्यवाही करते हुए सफलता पाई है। धनागर कि तरफ से शहर आ रहे पिकअप में 1 टन कबाड़ जब्त करते हुए वर्दीधारियों ने आरोपी चालक को भी गिरफ्तार किया है।

    पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध कबाड़ पर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 17 जुलाई की दोपहर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को उनके लगाये मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में लोहे छड़ के टुकड़े अवैध कबाड़ को धनागर की ओर से रायगढ़ की ओर जा रहा है। तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ कोसमनारा तिराहा पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की

           इस दौरान सफेद रंग के पिकअप क्रमांक सीजी 13 एआर- 5781 को रोककर चेक किया गया। ड्राइवर ने अपना नाम राजेश गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता उम्र 42 साल निवासी गढ़उमरिया थाना जूटमिल रायगढ़ का रहने वाला बताया। ड्रायवर से वाहन में लोड लोहे के कबाड़ के संबंध में पूछताछ कर कागजात मांग करने पर वाहन चालक ने कोई कागजात होना नहीं बताया।

                पुलिस टीम द्वारा वहां में रखी संपत्ति चोरी के होने के संदेह पर जप्ती कर कबाड़ का वजन कराये जो करीब 1 टन कबाड़ कीमती ₹20,000 पाया गया। अवैध कबाड़ मय पिकअप वाहन (जुमला कीमती-₹4,20,000) जप्त कर वाहन चालक राजेश गुप्ता पर थाना कोतरारो में धारा 35(क),(ड) BNSS, 303(2) BNS के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारो निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, आरक्षक टिकेश्वर यादव शामिल थे।

You may also like