एबीवीपी ने छात्रहित में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पूरे प्रदेशभर में लगभग मॉनसून का आगमन हो चुका है पर अब तक रायगढ में बारिश नहीं हुई है। रायगढ में फिलहाल मई-जून के जैसे हालात ही ऐसे में स्कूल खोलने छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ होगा। छात्रों को तबियत बिगड़ने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि रायगढ़ जिले के सभी स्कूलों को 1 जुलाई से पहले न शुरू किया जाए। जिस प्रकार रायगढ़ में अभी गर्मी पड़ रही है उससे स्टूडेंट्स के तबियत बिगड़ने का खतरा है।
अभाविप ने कलेक्टर कर्तिकेया गोयल के नाम ज्ञापन सौंपा है। शासन के निर्देश अनुसार 18 जून से स्कूल प्रारम्भ होने वाले हैं।