Home रायगढ़ न्यूज हादसे को आमंत्रित कर रहा सत्तीगुड़ी चौक के पास शर्मा गली का खतरनाक घर

हादसे को आमंत्रित कर रहा सत्तीगुड़ी चौक के पास शर्मा गली का खतरनाक घर

by SUNIL NAMDEO

निगम प्रशासन के दो मर्तबे नोटिस भेजने के बावजूद नहीं हटा जर्जर भवन

रायगढ़। शहर के सत्तीगुड़ी चौक स्थित शर्मा गली में एक निजी भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे आसपास के निवासियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। संकरी गली में स्थित इस भवन की दीवारें गिरने के कगार पर हैं, वहीं छत और दीवारों से सीमेंट का प्लास्टर लगातार झड़ रहा है। इतना ही नहीं, दीवार के ऊपर एक बरगद का पेड़ भी उग आया है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई है।

जान जोखिम में डालकर गुजर रहे लोग
इस संकरी गली से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और स्थानीय निवासी शामिल हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जर्जर भवन किसी भी समय ढह सकता है और इससे जान-माल की बड़ी हानि हो सकती है। इस खतरे को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से कई बार इस भवन को हटाने की मांग की है।

निगम ने दो बार भेजा नोटिस, नहीं हुई कार्रवाई
मोहल्ले के निवासियों की शिकायत के बाद नगर निगम ने भवन मालिक गोपाल शर्मा (आनंद फार्मेसी) को दो बार नोटिस भेजा। पहला नोटिस 17 नवंबर 2023 को और दूसरा 12 जून 2024 को जारी किया गया था। बावजूद इसके, भवन मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही भवन को हटवाने की पहल की।

घरेलू कलह के कारण नहीं निकला हल
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस भवन को लेकर पारिवारिक विवाद और किराये की रकम को लेकर मतभेद चल रहे हैं, जिस कारण यह जर्जर भवन अब तक नहीं हट पाया। इस बीच, लगातार गिरते प्लास्टर और कमजोर दीवारों के कारण लोग दहशत में जी रहे हैं।

मोहल्लेवासियों ने की कार्रवाई की मांग

मोहल्ले के निवासी अमेश अग्रवाल ने बताया कि इस जर्जर भवन को हटाने के लिए वे कई बार नगर निगम और वार्ड पार्षद से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस जर्जर भवन को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू करे, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। अब देखना होगा कि नगर निगम कब तक इस मामले में प्रभावी कदम उठाता है और लोगों को इस डर के साए से राहत मिलती है।

क्या कहते हैं मकान मालिक

आनंद फार्मेसी के संचालक व जर्जर भवन के मालिक गोविंद शर्मा ने बताया कि जर्जर भवन को हटाने के लिए ठेकेदार को ठेका दिया गया था, लेकिन वह पूरा काम किए बिना 1 लाख रु ठगी कर भाग गया। हम भी चाहते हैं कि मोहल्ले वासियों को इस परेशानी ना हो और हम जल्द से जल्द ही कोई नया ठेकेदार खोज कर जर्जर भवन हटाएंगे। निगम द्वारा टैक्स को लेकर नोटिस दिया गया है, जर्जर भवन हटाने पर नोटिस नहीं दिया गया है।

बहरहाल, जनहित से जुड़े इस संवेदनशील मामले में हमने निगम कमिश्नर और भवन विभाग के प्रमुख अधिकारियों से बात करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

You may also like