Home रायगढ़ न्यूज रेलवे स्टेशन से उड़ाई थी बाइक, बेचने के लिए खोज रहा था ग्राहक, लग गया पुलिस के हाथ

रेलवे स्टेशन से उड़ाई थी बाइक, बेचने के लिए खोज रहा था ग्राहक, लग गया पुलिस के हाथ

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे युवक को अपने शिकंजे में कसा है, जो रेलवे स्टेशन के पास मोटर सायकिल चोरी करने के बाद उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। कोतवाली पुलिस ने चोरी कांड में रेलवे बंगला पारा निवासी आशीष चौहान (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक नीले रंग की होंडा SP 125 मोटरसाइकिल भी बरामद की, जिसकी कीमत लगभग ₹70,000 है।

                                 मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट 24 दिसंबर 2024 को देवेश रोशन (23 वर्ष), निवासी पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा, ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी। देवेश ने बताया कि उसने अपनी होंडा SP125 मोटर साइकिल (क्रमांक CG-13 AV-2532) 21 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन के पास खड़ी की थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। मामले में धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

                          कल शाम, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे बंगलापारा के पास चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू और हमराह स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर संदेही आशीष चौहान को हिरासत में लिया। पूछताछ में आशीष ने 21 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन के पास सुनसान इलाके में खड़ी बाइक को चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

                                    पुलिस ने आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी के मामले को सुलझाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

You may also like