Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ की सफाई व्यवस्था का सच देखने आयुक्त निकले मॉर्निंग वॉक पर

रायगढ़ की सफाई व्यवस्था का सच देखने आयुक्त निकले मॉर्निंग वॉक पर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय गुरुवार तड़के दोपहिया वाहन पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने भ्रमण पर निकलते हैं।

                            सफाई व्यवस्था लोगों का मुख्य अधिकार और मूलभूत आवश्यकताओं में से एक मानकर इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है श्री क्षत्रिय लोगो से उनकी स्वच्छता सम्बन्धी समस्या भी सुन कर उसका समाधान कर रहे है। श्री क्षत्रिय के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ अमला सुबह 6 बजे से शहर को स्वच्छ और गंदगी मुक्त करने में लगा रहता है और स्वयं कमिश्नर भी सफाई का जायजा लेने उपस्थित होते हैं।

      शहर में चाहे चौक-चौराहे हो या वार्ड स्तर पर सड़क, नाले-नालियों की सफाई, निर्धारित स्थानों से कूड़ा समय पर उठ रहा है या नहीं। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा स्वयं भ्रमण कर इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। स्वच्छता संबंधी शिकायत चाहे जनदर्शन में या निगम कार्यालय आदि में आने से विभाग द्वारा उसका तत्काल निराकरण किया जा रहा है। नए वर्ष के एक दिन पूर्व शहर के विभिन्न मुक्ति धामों की भी सफाई कराई गई जो वर्षों से सफाई के अभाव में थे।

    नगर निगम के 48 वार्ड है। जहां सभी वार्डों में स्वच्छता पर्यवेक्षक है। प्रत्येक वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों का कामकाज स्वच्छता पर्यवेक्षक और सुपरवाइजर देखते हैं। भ्रमण के दौरान मणिकांचन केंद्र का भी जायजा लेते हुए दीदियों से सेंटर में आने वाले समस्या का निराकरण भी करते है, जिसकी समीक्षा समय समय पर श्री क्षत्रिय द्वारा की जाती है।

You may also like