रश्मि पेशकर के सिर सजा सावन क्वीन का खिताब
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गत 3 अगस्त को होटल पिंक पर्ल में “ग्रीन व्यू लेडीज़” द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “लाल साड़ी एवं हरे आभूषण” ने सभी महिलाओं को पारंपरिक परिधान में सजने का एक खास अवसर दिया।

कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अम्बिका शाह, मोना शर्मा, प्राची रस्तोगी, रशिका डाफ़ और निकिता अग्रवाल ने किया। पूरे आयोजन में महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कॉलोनी की महिलाओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं और कई प्रकार के रोचक खेलों में हिस्सा लेकर सभी का मन मोह लिया।

महिलाओं की उपस्थिति, उत्साह एवं सहभागिता ने कार्यक्रम को एक यादगार क्षण में बदल दिया। इस अवसर पर “सावन क्वीन 2025” का खिताब रश्मि पेशकार को दिया गया, जिन्होंने अपने लुक, आत्मविश्वास और उत्साह से सभी का दिल जीत लिया।
