Home रायगढ़ न्यूज होटल का ताला तोड़ा, मुल्जिम गया जेल

होटल का ताला तोड़ा, मुल्जिम गया जेल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रात को होटल का ताला तोड़ते हुए सामान उड़ाने के अनसुलझे मामले को पुलिस ने सुलझा ली है। चोरी के सामानों को रेलवे लाइन किनारे छिपाए चोरी के माल को बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेजा है। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।

              आज खरसिया पुलिस चौकी में ग्राम रतन महका के निवासी गणेश राम राठौर (31) ने रिपोर्ट दर्ज करा कि इसके ग्राम महका के तेलमिल के स्थित पास चाय-नाश्ते की दुकान पर बीते रात्रि चोरी हो गई है। गणेश राम ने बताया कि उसने 31 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे होटल बंद किया और घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 8 बजे जब वह होटल खोलने पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा था।

              यही नहीं,  होटल से एक कूकर, डेचकी, लोहे की कढ़ाई, गुटखा पाउच पैकेट और गल्ले में रखा चांदी का कुबेर यंत्र गायब था। गणेश राम को संदेह हुआ कि गांव का शनि खंडेल चोरी किया है, क्योंकि छह महीने पहले भी शनि खंडेल ने होटल में ताला तोड़कर कुछ सामान चोरी किया था, जिसे उसने बाद में लौटा दिया था। पुलिस ने शनि खंडेल (28) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चांदी का कुबेर यंत्र रिपोर्टकर्ता गणेश राम राठौर को लौटा देना बताया, लेकिन बाकी सामान नहीं लौटाया था।

        पुलिस की तफ्तीश के बाद आरोपी की निशानदेही पर ग्राम महका में बीएसएनएल टावर के पास रेलवे लाइन के किनारे पेड़ों के झुरमुट से चोरी का कूकर, चूल्हा, लोहे की कढ़ाई और गुटखा पाउच पैकेट (कीमत करीब 3 हजार रुपये) बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी शनि खंडेल को धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

You may also like