Home रायगढ़ न्यूज “तीजा के लुगरा – 2” कल से बनेगी सिनेमा घरों की रौनक

“तीजा के लुगरा – 2” कल से बनेगी सिनेमा घरों की रौनक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

छत्तीसगढ़ी फिल्म 22 नवंबर को हो रही है रिलीज

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ी सिनेमा का इन दिनों स्वर्णिम दौर चल रहा है। यही कारण है कि लगातार फिल्में बन रही है। इसी क्रम में 22 नवम्बर को पूरे प्रदेश के सिनेमा घरों में बहुप्रतीक्षित फिल्म ” तीजा के लुगरा – 2 ” लग रही है।

                    दरअसल, इस फिल्म को लेकर उत्सुकता इसलिए है कि छालीवुड के ब्रांड बन चुके एवरग्रीन पावर सुपरस्टार करण खान इसमें मुख्य भूमिका में हैं और एक बार फिर अपने जानदार अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। वीआर फिल्म्स के बैनर तले विजय गुमगांवकर के निर्देशन में बनी फिल्म ” तीजा के लुगरा – 2 ” में भरपूर पारिवारिक मनोरंजन का तड़का लगाया गया है। फिल्म में करण खान, प्रकाश अवस्थी, रिंकू रज़ा, रश्मि, कल्याणी, पुष्पेंद्र सिंह, पवन गुप्ता सहित कई नामचीन कलाकारों ने अभिनय किया है।

                         निर्माता राजन सूर्यवंशी एवं कुंदन मार्कर की इस फिल्म में संगीत प्रख्यात सुर सम्राट सुनील सोनी के हैं। भाई-बहन के प्यार और छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार तीजा पर केंद्रित इस फिल्म पारिवारिक मनोरंजन के साथ सभी वर्ग के दर्शकों का भरपुर मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है जो सभी के बेहद पसंद आएगी। फिल्म के निर्माता राजन सूर्यवंशी एवं कुंदन मार्कर ने बताया कि इसके पहले तीजा के लुगरा हिट रही और यह पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म थी जिसने प्रदेश से बाहर नागपुर में 50 दिन पूरे किये थे। इसी सफलता से उत्साहित होकर इस फिल्म का निर्माण किया गया।

                           प्रख्यात सुर सम्राट सुनील सोनी के गाये गीत संगीत सोशल मीडिया में जबरदस्त धूम मचा रहे हैं और फिल्म के इन्ही गीतों पर युवाओं द्वारा बनाये गए रील भी खूब वाइरल हो रहे हैं। फिल्म के रिलीज से पहले राजधानी रायपुर स्थित इनडोर स्टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया जो संभवतः पहला मौका था कि किसी छत्तीसगढ़ी सिनेमा का ऐसा मेगा आयोजन किया गया जिसे लोगों ने खूब सराहा। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले सुपर स्टार करण खान अपने इस फिल्म की सफलता को लेकर काफी आशान्वित हैं।

You may also like