Home रायगढ़ न्यूज शिक्षक और छात्रों ने टीएलएम निर्माण कर किया प्रदर्शन

शिक्षक और छात्रों ने टीएलएम निर्माण कर किया प्रदर्शन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के 4 वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के आयोजन के लिए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ से प्राप्त दिशा निर्देश का पालन करते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बजरंग पारा में प्रथम दिवस कार्यक्रम सहायक शिक्षण सामग्री (टीएलएम) का निर्माण शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से किया गया। 

                 कक्षा में इन टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। आज के टीएलएम दिवस में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित एवं भाषा विषय पर सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण एवं प्रदर्शन किया गया। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में  22 जुलाई को शिक्षकगण श्रीमती सोनी चौहान, लाजी जॉर्ज, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी और होनहार छात्रगण निमिषा भट्ट, यशिका चौधरी,आस्था सिदार, प्राची सारथी, पीयूष जांगड़े, विकास चौधरी, तुषार महंत, कन्हैया सारथी एवं यश चौधरी प्रमुख रहे।

                    कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका एवं प्रधान पाठिका श्रीमती सुजाता साहू ने सबको बधाई सह धन्यवाद व्यक्त किया।

You may also like