Home रायगढ़ न्यूज 10 साल से स्कूल नहीं गया शिक्षक, हुआ निलंबित

10 साल से स्कूल नहीं गया शिक्षक, हुआ निलंबित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। दुलदला जनपद पंचायत सीईओ ने कार्यालय जिला पंचायत जशपुर के पत्र 23 जुलाई के तहत् पंचायत संवर्ग के शिक्षक कर्मचारियों के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने एवं विभागीय जांच में अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाये जाने के फलस्वरुप कार्यालय जनपद पंचायत दुलदुला के सामान्य प्रशासन समिति बैठक के अनुमोदन उपरांत शासकीय प्राथमिक शाला मयूरचुन्दी के सहायक शिक्षक पंचायत द्वारिका प्रसाद को 1 माह आधारित पूर्व सूचना देते हुए सेवा समाप्त की है।

                     कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुलदुला के पत्र 26 जून 2020 व पत्र 13 जुलाई 2022 के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मयूरचुन्दी के सहायक शिक्षक पंचायत द्वारिका प्रसाद को 16 सितम्बर 2015 से अनाधिकृत-बैगर सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके परिपालन में संबंधित के द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है।

                      ऐसे में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर के आदेश 20 मार्च 2023 के तहत द्वारिका प्रसाद के द्वारा विद्यालय से 16 सितम्बर 2015 से बिना पूर्व सूचना या  आवेदन पत्र अथवा अवकाश स्वीकृत कराये बगैर अनुपस्थिति के संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड दुलदुला को विभागीय जांचकर्ता अधिकारी एवं प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया। विभागीय जांच प्रतिवेदन 22 मई 2023 के अनुसार अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाया गया।

You may also like