रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के चक्रधर नगर स्थित पहाड़ मंदिर रोड के सूर्या विहार में टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल की पहल से 29 दिसम्बर की सुबह 8 से 11 बजे तक निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।
टैटू आर्टिस्ट मैडी बेरीवाल के मार्गदर्शन में Dr. Laal’s pathology द्वारा सूर्या विहार निवासियों के लिए शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन और कैल्शियम की निःशुल्क जांच की गई। कैम्प में कुल 30 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इसी श्रृंखला में कल 30 दिसम्बर को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक ढिमरापुर रोड स्थित कृष्णा काम्प्लेक्स में भी निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित करवाया जायेगा। मैडी बेरीवाल ने आम जनता से अपील की है कि वे फ्री मेडिकल कैम्प में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सेहतमंद जीवन का आनंद लें।

