Home छत्तीसगढ़ जशपुर के कांग्रेस भवन में तारकेश्वर सिंह ने किया ध्वजारोहण

जशपुर के कांग्रेस भवन में तारकेश्वर सिंह ने किया ध्वजारोहण

by SUNIL NAMDEO EDITOR

जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। 15अगस्त के अवसर पर जिला कांग्रेस भवन जशपुर में पूर्व विधायक विनय भगत की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारकेश्वर सिंह ने सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का संदेश पठन अनिल किस्पोटा ने किया।

                  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हीरुराम निकुंज ने सभी को आजादी दिवस की बधाई दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में संजीव भगत, श्रीमती उर्मिला भगत, श्रीमती किरण कांति सिंह, वर्षा कच्छप, सहस्त्रांशु पाठक, मनमोहन भगत, सुरेश, लालू यादव, अनोज गुप्ता, अजय टोप्पो, निखिल रवानी, सन्नी गुप्ता, रमीज खान, संजय राम, हन्नी गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like