थ्रोंस कंपनी और साईं गोविंद ट्रांसपोर्ट का किया जमकर विरोध
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पूंजीपथरा चौक में अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से शांतिपूर्वक हड़ताल कर रहे टेलर मालिक कल्याण संघ चौथे दिन शाम में अडानी गेट के बाहर हड़ताल में बैठ गए, जहां लगातार आज छठवे दिन तमनार क्षेत्र में स्थित अडानी कंपनी के कोयला खदान का कामकाज बंद करवाते हुए हड़ताल में बैठे हैं। यही नहीं, उन्होंने अडानी ट्रांसपोर्टर का पुतला दहन भी किया।
मिली जानकारी के मुताबिक टेलर मालिक कल्याण संघ का धरना प्रदर्शन 6 दिन बीत जाने के बावजूद पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी है। धरना प्रदर्शन के छठवें रोज जिला टेलर मालिक कल्याण संघ ने तमनार क्षेत्र में स्थित अडानी माइन्स पहुंचकर कोयला खदान के गेट के बाहर 300 से 400 सदस्यों की मौजदगी में हड़ताल का आगाज कर दिया है। यूनियन के सदस्यों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से उनके द्वारा पूंजीपथरा चौक में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
अडानी का ट्रांसपोर्टर कर रहा रायगढ़ के लोगों की अनदेखी
इस दौरान तमनार क्षेत्र में स्थित 4निजी कोयला खदानों में से 3 खदानों के ट्रांसपोर्टर यूनियन के सदस्यों से बातचीत करने को भी तैयार हैं, लेकिन अडानी कंपनी का ट्रांसपोर्टर प्रशासन के बुलाने के बाद भी इस संबंध में बात करने से इंकार कर दिया। इसके चलते उन्होंने अडानी कंपनी के कोयला खदान के सामने ही धरना प्रदर्शन की शुरूआत कर चुके हैं और अडानी प्रबंधन से ट्रांसपोर्टर बदलने का नारा भी लगाया।
थ्रोंस कंपनी और साईं गोविंद ट्रांसपोर्ट का पुतला दहन
रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने बताया कि धरना प्रदर्शन के छठवें दिन उन्होंने अडानी कोल माइंस के ट्रांसपोर्ट साई गोविंद और थ्रोंस कंपनी का पुतला बनाकर अडानी माइन्स के गेट के बाहर फूंक दिया। यूनियन के सदस्यों का कहना था कि यहां के ट्रांसपोर्ट के द्वारा बाहर से गाड़ियां लाकर यहां के कोयला खदान में चलाते हुए रायगढ़ गाड़ी मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।
ट्रांसपोर्टर को हटाने की तेज हुई मांग
यूनियन के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यूनियन का प्रत्येक सदस्य पूरे जोश के साथ हड़ताल में बैठा रहेगा। अब यह लड़ाई और उग्र हो गई है क्योंकि 6 दिन भी जाने के बाद भी ट्रांसपोर्टर ने हमसे बात करना तक उचित नहीं समझा। अब हम अडानी प्रबंधन से यह मांग करते हैं ऐसे ट्रांसपोर्टर को तत्काल हटाकर किसी दूसरे ट्रांसपोर्टर को यह काम दिया जाए।