Home रायगढ़ न्यूज मतदान का संदेश देने निकली स्वीप सायकल रैली

मतदान का संदेश देने निकली स्वीप सायकल रैली

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही यह आव्हान किया गया कि 7 मई को होने वाले मतदान में वे शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में साइकिल रैली का नेतृत्व सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी जितेन्द्र यादव कर रहे थे। इस दौरान आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी भी साथ उपस्थित रहे।

                         उल्लेखनीय है कि 7 मई को जिले में होने वाले मतदान में सौ फीसदी भागीदारी के लिए चलाये जा रहे स्वीप अभियान के तहत आज स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने कहा कि सभी मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर एक वोट बेहद कीमती है। इसका उपयोग हमें स्वयं कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। साइकिल रैली प्रात: 7 बजे से कलेक्टोरेट रायगढ़ से शुरू होकर केलो विहार कालोनी, रोज गार्डन, डिग्री कालेज के पास से होते हुए पुन: कलेक्टोरेट में संपन्न हुई।

                      साइकल रैली में सीईओ जनपद रायगढ़ राजेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, डीएमसी नरेन्द्र चौधरी सहित नगर निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य शामिल हुए। सीईओ श्री यादव सहित जिला प्रशासन की टीम ने साइकिल चलाते हुए ‘चला रइगढिय़ा, वोट देवईयां’, जागो-जागो हे मतदाता, तुम हो भारत के भाग्य विधाता, लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, छोड़ के अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान के नारों के साथ शहरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

You may also like