Home रायगढ़ न्यूज रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह 16 जुलाई को

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह 16 जुलाई को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सामाजिक सेवा के कार्य में समर्पित शहर के रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण क्लब की परंपरा के अनुरुप हर वर्ष नयी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। वहीं इस बार भी 2024-25 की कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है। इसके अंतर्गत आगामी 16 जुलाई को होटल श्रेष्ठा में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा।

                    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि DGE रोटेरियन अमित जायसवाल, विशिष्ट अतिथि एवं शपथ अधिकारी PDG रोटेरियन शशांक रस्तोगी, विशेष अतिथि रोटेरियन असिस्टेंट गवर्नर विनोद अग्रवाल, क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे. ओमप्रकाश मोदी एवं वर्तमान अध्यक्ष रोटे. आशीष महमिया की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात नवीन कार्यकारिणी 2024-25 के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन आशीष महमिया, सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल,उपाध्यक्ष रोटे. राहुल अग्रवाल. कोषाध्यक्ष रोटे. आशीष अरोरा, सह सचिव रो. मयंक केडिया, क्लब डायरेक्टर्स के रूप में रो. सुशील रामदास, रो. डॉ. मनीष बेरीवाल, रो. विजय अग्रवाल, रो. ओमप्रकाश मोदी, रो. अजय जैन, रो. संतोष अग्रवाल (युग), रोटे. पंकज गोयल, रोटे. मनीष (गणगौर), रोटे. संदीपअग्रवाल (टायर), रो. संदीप अग्रवाल (नवदुर्गा), रो. सुनील अग्रवाल, रो. अमित अग्रवाल, रोटे. गौरव अग्रवाल, रोटे. हितेश सुनालिया, रोटे. मनोज अग्रवाल (PWD), रोटे. रितेश अग्रवाल सहित क्लब के 9 नये पदाधिकारीगण शपथ लेंगे।

                 इसी कड़ी में अध्यक्ष रोट. आशीष महमिया ने अपने कार्यकाल की शुरुआत माँ बंजारी धाम में शेड निमार्ण कर शुरुआत की। शेड निर्माण से दर्शन करने आए हुए भक्तों को धूप एवं बरसात से राहत मिलेगी। अध्यक्ष रोटे. आशीष महमिया ने बताया कि इस वर्ष भी हमारा क्लब शिक्षा, चिकित्सा के साथ सामाजिक कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी मे शुरुआत करते हुए शपथ ग्रहण वाले दिन मुख्य अतिथि के हाथों 5 व्हीलचेयर जरूरतमंद मरीजों को दी जाएगी।

You may also like