Home रायगढ़ न्यूज सम्मान समारोह के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ समापन

सम्मान समारोह के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ समापन

by SUNIL NAMDEO

सामाजिक संस्था व्यापारिक संस्था एनएसएस एनसीसी और मीडिया कर्मचारी हुए सम्मानित

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। निगम प्रशासन द्वारा निगम परिसर न्यू ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के पास बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के सामाजिक संस्था, व्यापारिक संस्था, एनएसएस, एनसीसी एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया।

                                कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर के सामाजिक संस्था और शहर से लगे विभिन्न उद्योग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा शहर के हर नागरिकों से है। नागरिक जब स्वच्छता के लिए अपने आप सजग हो जाएंगे, उस समय शहर स्वच्छ ही नहीं बल्कि स्वच्छता के श्रेणी में अग्रणी हो जाएगा और स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 शहर रायगढ़ कहलाएगा।

                                कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता की सेवा अभियान जो चलाया गया। इसकी तारीफ शासन छत्तीसगढ़ शासन और केंद्र शासन ने किया है। उन्होंने केलो नदी तट सफाई अभियान, साइकिल रैली एवं ढाई हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसी तरह निगम प्रशासन के अभियान एवं कार्यक्रमों में सहयोग करने की सभी से अपील की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र की स्वच्छता से संबंधित एक किस्सा भी सुनाया और इससे सभी को प्रेरणा लेने की का आग्रह किया।

       एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया ने सभी संस्था प्रमुख, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं को उनके दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसी तरह स्वच्छता के लिए सजग रहने और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाते हुए सुंदर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शहर के प्रख्यात चित्रकार मनोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग जेसीआई रायगढ़ अध्यक्ष विकास अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, लायंस क्लब प्राइड वी क्लब की आशा बेरीवाल अध्यक्ष, सविता साव, श्रीमती विशेष सहयोग दिव्य शक्ति श्रीमती कविता बेरीवाल, विशेष सहयोग मनीषा ऋषि वर्मा, सहयोगी लीनेस क्लब दिव्य ऊर्जा, सहयोगी नागरिक सुरक्षा मंच, विशेष सहयोग वरिष्ठ चित्रकार और रिटायर बैंक कर्मी  मनोज श्रीवास्तव, सहयोगी  पीयूष चौबल, सहयोगी चंद्रकांत पंजाबी, सहयोगी तरुण बघेल, सहयोगी बजरंग अगवाल, सहयोगी अग्रसेन सेवा संघ, जिला संयोजक एनएसएस भोजराम पटेल, एनसीसी छत्तीसगढ़ 28 बटालियन के मुकेश सिंह, श्री अजय राणा, नेहरू युवा केंद्र के चौबे, मीडिया कर्मी, यू-ट्यूबर, पेंटिंग वॉल पेंटिंग भाषण कबाड़ से जुगाड़ एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी छात्राओं का सम्मान किया गया।

गांधी प्रतिमा में हुआ माल्यार्पण
कार्यक्रम से पूर्व मेयर श्रीमती काटजू, कमिश्नर श्री चंद्रवंशी, एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा गांधी प्रतिमा चौक पहुंचकर प्रतिमा का ससम्मान माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।

You may also like