Home रायगढ़ न्यूज सुजीत करंट से नहीं मरा, बल्कि विधर्मियों ने की हत्या – विनय

सुजीत करंट से नहीं मरा, बल्कि विधर्मियों ने की हत्या – विनय

by SUNIL NAMDEO EDITOR

बलरामपुर में बजरंग दल के सह संयोजक की मौत की सीबीआई जांच नहीं हुई तो होगा आंदोलन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बलरामपुर जिले के बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की मौत करंट से नहीं हुई, बल्कि विधर्मियों ने हत्या कर मामले को हादसे का रूप दे दिया है। इस मामले का सच छिपाने में मंत्री रामविचार नेता को पद से हटाने की पैरवी करते हुए विहिप के धर्माचार्य प्रमुख प्रान्त विनय पराशर का कहना है कि सुजीत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच नहीं हुई तो जल्द ही आंदोलन होगा।

     शहर के होटल आशीर्वाद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के आचार्य राकेश, धर्म आचार्य प्रमुख प्रान्त विनय पराशर, विभाग संयोजक विनय दुबे और जिला संयोजक अमितेष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि विहिप तथा बजरंग दल विगत 6 दशक से हिन्दू समाज की अस्मिता की रक्षा करते आ रहा है। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय हमारी प्राथमिकता है। बलरामपुर जिले के बजरंग दल के सह संयोजके सुजीत स्वर्णकार को बीते 27 मई दौड़ाकर हड्डी तोड़ते हुए जंगल में हुई हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। गौ तस्करों ने सुजीत को मार डाला और पुलिस का दावा है कि सूअर शिकार के लिए बिछाए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से सुजीत की जान गई।

      उन्होंने आगे कहा कि जब तक असल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका अभियान जारी रहेगा। बलरामपुर में गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। ऐसे में आशंका है कि समाज विरोधी ताकतों ने ही सुजीत की हत्या की है। विहिप विशुद्ध रूप से हिन्दू की रक्षा के लिए काम करता है, इसलिए हम रामविचार नेताम के खिलाफ भी मोर्चा खोलने से नहीं चूके, क्योंकि वे जिम्मेदार नेता की भूमिका निभाने की बजाए संवेदनहीन प्रशासम की तरह व्यवहार कर रहे हैं, इसलिए उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए।

         बजरंग दल और विहिप प्रमुखों का यह भी दावा है कि भाजपा नेता रविचार नेताम ने इस मामले में बजरंग दल के संयोजक से अपने पक्ष में लिखवाया, इसलिए इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में हिंदुत्व की रक्षा की खातिर मंत्रियों और मुख्यमंत्री का घेराव भी करना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे। हैं। इस घटना में यदि भाजपा के कार्यकर्ता हमारे साथ दे या न दे, फिर भी हम हिंदुत्व की रक्षा की लड़ाई जारी रखेंगे।

राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विहिप नेता बजरंग अग्रवाल और विश्व हिंदू परिषद के सुनील तीर्थानी की अगुवाई में बजरंग दल और विहिप समर्थकों ने बाईक रैली निकालते हुए अपनी ताकत दिखाई। वहीं, रविवारीय अवकाश होने के बाद भी एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सुजीत की मौत की निष्पक्ष जांच की पुरजोर पैरवी भी हुई।

You may also like