46

4 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में होगा आयोजन
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आगामी दिसम्बर माह में सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में 26 सितम्बर को सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर और जिला प्रशासन रायगढ़ के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा हुई।
भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में पेन इंडिया पर आधारित कॉमन एंटे्रस एग्जाम (सीईई)आयोजित किया गया था। ऑनलाईन एंट्रेस एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स के लिए 4 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के 33 जिले के 8556 ऑनलाईन कॉमन एंटे्रस एग्जाम (सीईई) सफल कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

