Home रायगढ़ न्यूज रविशंकर स्कूल के स्टूडेंट्स हुए यातायात नियमों से रूबरू

रविशंकर स्कूल के स्टूडेंट्स हुए यातायात नियमों से रूबरू

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बढ़ती दुर्घटना और सड़कों पर बढ़ते हुए यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने शालेय बच्चों को यातायात सुरक्षा नियमों की बेसिक जानकारी दी।

                                   बच्चों को सड़क पर पैदल चलने, वाहन चलाते समय रखने वाली सावधानियां यथा लाइसेंस बनाने पश्चात् गाड़ी चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, दो व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति को दुपहिया वाहन में सवारी न करने, हेड इंजरी से बचने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, मोबाईल से बातें करते हुए वाहन न चलाने, आवश्यकतानुसार हार्न बजाने, समय-समय पर वाहन को अपडेट रखने,कार चलाते समय सीट-बेल्ट का उपयोग करने आदि के बारे में अवगत कराया गया।

               सहायक शिक्षक रुपेश कुमार मेहर ने यातायात संकेत के बारे में बताया। श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर शालेय शिक्षकों की उपस्थिति रही। साथ ही बच्चों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के बारे में भी मुकेश मेहर शिक्षक ने बताया। अनुशासित रखने में शिक्षक द्वय सन्नी खांडे व राकेश कुमार यादव का योगदान रहा।

You may also like