Home रायगढ़ न्यूज ओपी जिंदल विद्यालय के छात्रों ने हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक किए अपने नाम

ओपी जिंदल विद्यालय के छात्रों ने हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक किए अपने नाम

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिंदल समूह छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा में खेलों को शामिल करते हुए ओ.पी. जिंदल विद्यालय रायगढ़ में सीबीएसई सुदूर पूर्व क्षेत्र तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। अंडर -14, अंडर -17और अंडर -19 श्रेणियों में विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल के छात्रों ने भी अंडर 14 में शामिल होकर कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर की टीम को 3-0 के गोल के अंतर से हराते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया।

                इसी प्रकार 28 जुलाई को संस्कार भारती रायगढ़ द्वारा आयोजित ‘जल संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिए। इसमें कक्षा 9 वीं के छात्र शौर्य अग्रवाल को प्रशंसनीय तथा कक्षा 11 वीं की श्रेया प्रधान, शिखा साहू और कक्षा 9 वीं के सत्यम प्रजापत ने सराहनीय स्थान प्राप्त हुआ।

                              छात्रों की इस चमकीली सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या अलका गोडबोले ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए हर क्षेत्र में भाग लेते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षक, चित्रकला शिक्षक के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्रों को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

You may also like