रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एससीईआरटी रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को उनके आगामी कक्षाओं में कक्षा 9
वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12000
रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में शासकीय माध्यमिक शाला पंचपारा से चयनित एवं शासकीय हाई स्कूल पंचपारा में प्रवेशित
8 विद्यार्थियों को सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति का लाभ
मिलने से बच्चे उत्साहित हैं।



सत्र 2024- 25 हेतु भी दो बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। वर्तमान बोर्ड परीक्षा में भी शासकीय हाई स्कूल पंचपारा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत
–प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया गया है। इस परीक्षा में संस्था के 23 विद्यार्थियों में से
5 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है
। छात्रा कुमारी शिवानी सिदार 95. 33% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। 9 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी ,11 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 3 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। कुमारी विनीता चौहान 93.83% के साथ द्वितीय स्थान पर एवं कुमारी सरिता प्रधान 93.57% के साथ तृतीय स्थान पर रही
।




इसी तरह दुर्गेश्वरी डनसेना को 92।83% देवेंद्र पटेल 91.50% शिवकुमार चौहान 87.50% आरती चौहान 72.17% यशवंत यादव 64.83% उमेश प्रधान 64.5 0% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।
उपरोक्त राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में चयनित व 10 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले
छात्रों को संस्था प्रमुख
गुणमणि गुप्ता,
हाई स्कूल प्राचार्य बोधराम साव
, संकुल समन्यवक श्रवण कुमार साव ने बधाई देकर उत्साहवर्धन कि
या है।

