सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर स्कूल में जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से थाना प्रभारी सहायक कुलदीप तिवारी एवं उनके टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मेंविद्यार्थियों को यातायात नियम एवं सामाजिक-आर्थिक विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया।
जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने के लिए यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। इसमें रोड एक्सीडेंट, पैदल यात्री, बिना हेलमेट, वाहन गति सीमा, सीट बेल्ट का उपयोग और ना पालन करने पर उससे होने वाली हानि लाभ को बताए गए। वहीं नशे में गाड़ी चलाना, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, तेज गति से गाड़ी चलाना, एक्सीडेंट होने पर सहायता करना इन सभी विषयों की जानकारी देते हुए अपने परिवार को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में कोसीर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी प्रधान आरक्षक अंजना मिंज, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ व्याख्याता विजय महिलाने, आर पी जांगड़े, विशेषर खरे, स्कूल के शिक्षक तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की सराहनीय उपस्थिति रही।