Home रायगढ़ न्यूज समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे हैं रचनात्मक  और कौशल ज्ञान

समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे हैं रचनात्मक  और कौशल ज्ञान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं कार्यालय कलेक्टर जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा रायगढ़ के द्वारा जारी आदेश एवं निर्देशानुसार तथा संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव एवं संकुल प्रभारी बोधराम साव के प्रभावी मार्गदर्शन में गत दिवस प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं समस्त शालाओं के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों के सहयोग से शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए समर कैंप का आयोजन संकुल केंद्र पंचपारा पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया।

        स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समर कैंप का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का मनोरंजन के साथ-साथ स्वस्थ वातावरण में उनकी छिपी प्रतिभा को उभारना निखारना और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना है ताकि शैक्षिक गतिविधियां रचनात्मक कौशल के साथ-साथ सामाजिकता का भी विकास हो।

          शासकीय प्राथमिक शाला कोसमन्दा, संकुल केंद्र पंचपारा पूर्व माध्यमिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में बाघाडोला, नवापारा, मिडिल स्कूल पंचपारा, प्राथमिक स्कूल पंचपारा, प्राथमिक शाला सुकुलभठली, प्राथमिक शाला मौहापाली  के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समर कैंप के दूसरे चरण के द्वितीय दिवस में शुरुआत योग, व्यायाम से की गई। तत्पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों को किचन गार्डन की देखभाल कराए गए। गणितीय गतिविधियां, पहेलियां, प्रश्नोत्तरी, टेबल रीडिंग, वर्ग एवं घन का ज्ञान, सरल सुलेख लेखन गतिविधियां कराया गया एवं प्रेरणाप्रद जंगल और जानवरों की सुरक्षा हेतु जागरूक करने के लिए ‘दिल्ली सफारी’ फिल्म दिखाए गए।

          समर कैंप के सफल आयोजन करने में प्राथमिक स्कूल नावापारा के प्रधान पाठक जयंती गुप्ता, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुनीता प्रधान श्रीमती रंजीता महाणा, हेमसागर साव, श्रीमती किरण खलखो, शोभाराम सोनवानी गुणमणी गुप्ता सहित संकुल केंद्र के अंतर्गत सभी स्कूल के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में स्वरूपाहार के साथ दूसरे दिन की गतिविधियों का समापन किया गया।

You may also like