Home रायगढ़ न्यूज भूपेश बघेल के काफिले से हुज्जतबाजी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही – शुक्ला

भूपेश बघेल के काफिले से हुज्जतबाजी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही – शुक्ला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज) । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 24 अगस्त को भिलाई निवास से दुर्ग धरना स्थल जाते समय सिरसा गेट के पास युवकों के समूह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोककर नारेबाजी कर गाड़ी पर धक्का मुक्की और ड्यूटी पर कार्यरत सुरक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों से हुज्जत पूर्ण हाथापाई करना गलत है। इससे ये साफ जाहिर है कि विष्णुदेव सरकार पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में कोताही बरत रही है।

        श्री शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। इस विषय पर भिलाई थाने में कार्यवाही की मांग करने गए कांग्रेस के पदाधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज किया जाना व सभापति पर एफआईआर करना ये अनुचित कृत्य है। बीजेपी की प्रदेश सरकार की कानून और व्यवस्था पूरी तरह से फैलवेर है। पुलिस ही जब पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे पा रही तो आम जनता का तो भगवान ही मालिक है।

          अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस के साथ अपना व्यवहार बदले। ओछी राजनीति करना और निरुद्देश्य परेशान करने का रवैया बदल ले अन्यथा पूरे प्रदेश में बीजेपी की इस जुल्म की सत्ता के खिलाफ आंदोलन किये जावेंगे।

You may also like