रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बहन राधिक खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस पदाधिकारियों की ओछी हरकतों से छत्तीसगढ़ की हर महतारी शर्मशार हुई है।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा इस घटना से साबित हो गया है कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की फितरत है। बंद कमरे में पार्टी की महिला पदाधिकारी के साथ गाली-गलौच करते हुए शराब पेशकश करने की घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हो गया।कांग्रेस पार्टी महिलाओं को सिर्फ घोषणा पत्र में महालक्ष्मी मानती है, बाकी समय महिलाएं इस्तेमाल की वस्तु की तरह है।
ओपी चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल सहित प्रदेश से शीर्ष नेतृत्व को इस घटना से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई तो उसकी जांच की बजाय डराकर चुप करा दिया गया। मंत्री ओपी में कहा इसके पूर्व प्रियंका गांधी वॉड्रा की सहयोगी अर्चना गौतम और कांग्रेस नेत्री नगमा के साथ भी दुर्व्यवहार की घटनाये सामने आई। लेकिन, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर पार्टी का मौन समझ से परे है। कांग्रेस और उनके पदाधिकारियों के ओछी हरकतों के कारण छत्तीसगढ़ महतारी का सिर शर्म से झुक गया।