Home रायगढ़ न्यूज खेल से बढ़ता है अनुशासन और टीम वर्क का महत्व : उमेश पटेल

खेल से बढ़ता है अनुशासन और टीम वर्क का महत्व : उमेश पटेल

by SUNIL NAMDEO

केनसरा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए खरसिया विधायक

खरसिया (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया के विधायक उमेश पटेल गत 15 अक्टूबर को विकासखंड पुसौर के ग्राम केनसरा में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीम मनुआपाली और उपविजेता टीम ननसिया के ऊर्जावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी।

              विधायक उमेश पटेल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को बढ़ाता है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों को क्षेत्र में खेल के विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।

                  इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में प्रमुख रूप से सुशील भोय, नरेश तिवारी, गोपी चौधरी, अशोक डनसेना, धर्मेन्द्र उपाध्याय, विरेंद्र पण्डा, श्रीबच्छ साव, संपत्ति गुप्ता, मकरध्वज पटेल और देव साहू शामिल थे।

You may also like