Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ में रोलबॉल कोर्ट सहित खेल सुविधाओं का होगा विस्तार – ओपी चौधरी

रायगढ़ में रोलबॉल कोर्ट सहित खेल सुविधाओं का होगा विस्तार – ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

एमएसपी गोल्ड कप 2.0 7वीं रायगढ़ रोलबॉल प्रीमियर लीग 2024 संपन्न

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। सचिव एवं कोच मो. आबिद साबरी ने बताया कि रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन द्वारा गत 1 दिसम्बर को एमएसपी गोल्ड कप 2.0 7वीं रायगढ़ रोलबॉल प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया गया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में यह प्रतियोगिता U-11, U-14 और U-17 आयु वर्ग के बालक -बालिकाओ के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई । लगभग 120 बच्चों ने रोलबॉल और 30 बच्चों ने स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को मोटिवेट किया।

              विशिष्ट अतिथि बी.के.सिंह (सीईओ एमएसपी पावर एंड लिमिटेड जामगांव) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल (अध्यक्ष रायगढ़ इस्पात एसोसिएशन), पूनम सोलंकी (नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम), श्रीमती अनिता अग्रवाल, संचालक डीडब्ल्यूपीएस, डॉ. प्रिया सिंह प्राचार्या दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बड़े रामपुर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल (अध्यक्ष रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन) ने किया। रायगढ़ रोलबॉल एसोशियशन के उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, सरंक्षक मुकेश मित्तल कलानोरिया, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संयोजक नेतराम साहू, सचिव मो. आबिद साबरी, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मजूमदार, दादूराम पटेल, खगेश पटेल, विक्रम अग्रवाल, धीरज मित्तल, अनूप कुमार टोप्पो, सदस्य उमाशंकर बहेरा, मिलन कुमार गुप्ता, भागीरथी यादव उपस्थित रहे। रोलबॉल कोच राजा रेशम पटेल, सुश्री सीमा साह, रोलबॉल सहायक कोच रोहित सिदार, युवराज सिदार, सुश्री प्रिया सिदार, मधुसूदन सोनी ने अपने कार्यों का संपादन किया।

      7वीं रायगढ़ रोलबॉल प्रीमियर लीग चैंपियनशिप 2024 के विजेताओं में अंडर 11 में तीसरे स्थान पर आरव सिंह और सदस्य, दूसरे स्थान पर आकांक्षा और सदस्य, पहले स्थान पर आद्या बेरीवाल और सदस्य रहे। बेस्ट शूटर आद्या बेरीवाल एवं बेस्ट गोलकीपर प्रियांक द्रिवेदी।अंडर-14 टीम में एरिक ईरान टोप्पो और सदस्य, तीसरे स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर सोहम मित्तल और सदस्य रहे। प्रथम स्थान पर अक्षत अग्रवाल और सदस्य रहे। वहीं, U-14 बेस्ट गोलकीपर कुनाल मोदी और बेस्ट शूटर अतुल्य वीर रहे।
अंडर-17 टीम वेदांत और सदस्य तीसरे स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर आदि दुबे और सदस्य रहे, प्रथम स्थान पर टीम सुजल अग्रवाल और सदस्य रहे। U-17 बेस्ट गोलकीपर अकुल मोदी और बेस्ट शूटर आदि दुबे रहे। समापन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे रोलबॉल के विगत 10 वर्ष के उपलब्धि को बताया, साथ ही खिलाडियों को अनुशासन से निरंतर अभ्यास पर जोर देते हुए खेल मैदान की माँग को पहली प्राथमिकता से रखा।

   मुख्य अतिथि ओपी चौधरी ने खेल-खिलाड़ी जिंदाबाद के नारे के साथ उदबोधन शुरु करते हुए कहा कि जल्द स्टैंडर्ड साइज का रोलबाल कोर्ट बनकर तैयार हो जायेगा। रायगढ़ में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा। सचिन तेंदुलकर और विनोद काम्बली की तुलना करते हुए खिलाड़ियों को अपने व्यक्तित्व विकास पर विशेष जोर देने को कहा। यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेटर के जीवन के बारे बताया कि कैसे संघर्ष कर आज अपने मुकाम पर पहुंचे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे रायगढ़ रोलबॉल एसोशियशन ने योगदान दिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का कुशल संचालन नेतराम साहू (संयोजक रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन) ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अभिभावक उपस्थित रहे।

You may also like