
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अनंत कॉलेज रायगढ़ में 31 अक्टूबर को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ‘व्यक्तित्व विकास विषय पर एक विशेष सत्र का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तम मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गोमती सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को आईटी विभाग के होशलाल नायक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। सत्र के दौरान डॉ. गोमती सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व, संचार, आत्मविश्वास, और कैरियर विकास से संबंधी महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक जानकारियाँ प्रदान कीं। कार्यक्रम में PGDCA, DCA, BCA, BA तथा B.Com लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया, जिससे सत्र अत्यंत संवादात्मक और प्रभावी रहा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। आईटी विभाग के विवेक गुप्ता, होशलाल नायक, रंजीत प्रजापति एवं अन्य शिक्षक चित्ररेखा, आंचल, दीपिका, सुधा, सिमरन, अश्विनी, हीरा, गुलशन और हसीना ने कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। कॉलेज की प्राचार्या सुश्री नम्रता जलछत्री ने कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं। हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन एवं करियर चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
कॉलेज के डायरेक्टर गौतम चौधरी ने कहा कि
अनंत कॉलेज सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नई सीख का मंच प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि आज की कार्यशाला से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा और सकारात्मक दिशा मिली होगी। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने इसे अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

