रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। धनतेरस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए। आज शाम एसपी दिव्यांग पटेल ने स्वयं बाइक पर सवार होकर धनतेरस बाजार का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बाइकों पर बाजार क्षेत्र का दौरा किया।
इस टीम में एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे, आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा और नगर निरीक्षक सुखनंद पटेल शामिल थे। टीम ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पैदल पेट्रोलिंग भी की और यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और त्योहारी भीड़ में नागरिकों को सुरक्षित माहौल का आश्वासन दिया।
एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी दी कि धनतेरस और दीपावली के
मौके पर 29 से 31 अक्टूबर तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत एडिशनल एसपी आकाश मरकाम को सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें डीएसपी अखिलेश कौशिक और चारों नगर निरीक्षकों की सहायता प्राप्त होगी। भीड़भाड़ वाले चिन्हित चौक-चौराहों पर सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं और शहर के चारों थाना क्षेत्रों में दो-दो पेट्रोलिंग टीमें निरंतर गश्त करेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यातायात पेट्रोलिंग टीमें भी सक्रिय रहेंगी, जो प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात की देखरेख करेंगी। इसी प्रकार तहसील क्षेत्रों में भी एसडीओपी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे, ताकि नागरिक त्योहारी माहौल का आनंद सुरक्षित रूप से ले सकें।