रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मतदान का महत्व क्या होता है, अगर आपको समझना है तो ग्राम कोड़पाली निवासी गुप्ता परिवार से बेहतर इसे कोई नहीं समझा सकता, क्योंकि घर के मुखिया के निधन के बाद दशकर्म कार्यक्रम में परिजनों ने मतदान केंद्र जाकर जो जागरूकता की मिसाल कायम की, वह तारीफ-ए-काबिल है।
दरअसल, शोक संतप्त एक परिवार ने आज अपना दायित्व निभाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राम कोंडपाली में रहने वाले दृष्टि गुप्ता का देहांत पिछले दिनों हुआ है। आज 7 मई को उनका दशकर्म है। पूरा परिवार इस समय शोक संतप्त है। लेकिन, इस बीच वे सभी अपने दायित्व को पूरा करना नही भूले।
घर में चल रहे पिता के दशकर्म के बीच उनके बेटे परमेश्वर गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और एक अनुकरणीय मिसाल सबके सामने पेश की है।

