रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। मां की डांट फटकार नागवार लगने पर एक बेटा घर से भागकर दुर्ग निकल गया। ममता की मारी महिला की फरियाद पर सायबर सेल ने महिला के गुम बेटे को चंद मिनटों में न केवल ढूंढ निकाला, बल्कि उसे परिवार के सुपुर्द भी कर दिया। लापता छात्र की पतासाजी में रायगढ़ और दुर्ग पुलिस के बीच कमाल का कार्डिनेशन दिखा। यही वजह है कि युवक का सही लोकेशन शेयर होते ही 10 मिनट के भीतर पुलिस ने उसे सकुशल खोज लिया।
कल शाम स्थानीय महिला साइबर सेल आकर साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय को बताई कि उसका बेटा सुबह से बिना बताए कहीं चला गया है, इतनी देर तक कभी बाहर नहीं रहता। महिला को परेशान और चिंतित देख डीएसपी अभिनव ने जल्द उनके को ढूंढ निकाले का आश्वासन दिये और एसपी दिव्यांग पटेल को संपूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पश्चात बिना वक्त गंवाये साइबर सेल ने गुम युवक का मोबाइल डिटेल पर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया
, जो दुर्ग था।
डीएसपी अभिनव ने साइबर सेल दुर्ग के प्रभारी को संपर्क कर गुम युवक की पतासाजी में सहयोग हेतु कहा गया
। करीब 10 मिनट के भीतर ही साइबर सेल दुर्ग ने युवक को अपने कब्जे में लिये और साइबर सेल रायगढ़ के पुलिसकर्मियों से बात करा
या। गुम युवक की मां वहां खड़ी यह सब देख रही थी, जिसके बाद वो चिंता मुक्त हो गई। आज महिला
आने बेटे और घर के सदस्यगण जिला पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने मिठाई लेकर साइबर सेल
पहुंची। महिला बताई कि उनकर लड़का 12वीं के बाद आईआईटी की तैयारी कर रहा है
।
कुछ घरे
लू बातों को लेकर डांट फटकार किए थे जिससे नाराज होकर सुबह से कहीं चला गया था
। परिवार के सभी लोग काफी चिंतित थे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, डीएसपी साइबर सेल और उनके स्टाफ को तत्काल कार्यवाही पर साधुवाद दिया। साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने परिजनों को कहा कि बच्चों से मित्रता पूर्वक व्यवहार रखें एवं किसी प्रकार का भी अनावश्यक मानसिक दबाव ना बनाएं।